बीना/सोनभद्र। जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर शिकायती पत्र का भ्रामक तरीके से निस्तारण पर आहत हुए युवा अतुल श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 20 दिसम्बर को जिलाधिकारी सोनभद्र के जनसुनवाई पोर्टल पर, शिकायत सं0 -60000240250727 के माध्यम से अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र अर्न्तगत वार्ड सं0-2, भगत सिंह नगर में “Clean Ward Green Ward” अभियान चलाये जाने एवं कूड़ादान की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। निस्तारण के क्रम में कार्यालय नगर पंचायत अनपरा, सोनभद्र के पत्रांक 551/न0पं0अ0/ आई0जी0आर0एस0/2024-25/ दिनांकः 31/12/2024 में प्रेषित जांच आख्या व भ्रामक, मनगढन्त व जमीनी हकीकत से कोसो दूर है। कार्यालय नगर पंचायत अनपरा, द्वारा बगैर स्थलीय निरीक्षण करें वातानुकूलित कक्षों में बैठकर सम्पर्क सूत्रों के हवाले से प्राप्त साक्ष्य एवं अपूर्ण व स्वरचित विंसगितियों से परिपूर्ण सूचना के आधार पर जनसुनवाई पोर्टल (IGRS UP) पर निस्तारण आख्या प्रेषित की गयी है जो विधिविरुद्ध एवं न्याय संगत नही है। यह जानबूझकर गलत मंशा से पोर्टल पर भ्रामक, मनगढन्त निस्तारण आख्या प्रेषित कर हमारी एवं लोगों के भावनाओं को आहत करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मलिन बस्ती का सुधार एवं उत्थान के दृष्टिगत कार्यवाही किये जाने की मांग की है।