उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा तीर्थस्थल है. कुंभ मेले में भाग लेने के लिए करोड़ों लोग यहां आते हैं. इनमें राजनीतिक नेता और मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं. इस साल के कुंभ मेले में न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लाखों हस्तियों ने यहां डुबकी लगाई है और कईयों ने यहां आकर सांसरिक मोह माया त्याग संन्यास ले लिया है. पिछले दिनों ही ममता कुलकर्णी यहां आकर साध्वी बन गई थीं और उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था लेकिन बाद में 7 दिन बाद उन्हें निकाल दिया था. अब यहां एक साउथ अभिनेत्री पहुंची हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
Source link