दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते प्रतिभागी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग जोनल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को आईवीआरआई के खेल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता में नौ जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें जूनियर बालिका वर्ग 100 व 200 मीटर दौड़ में रामपुर की सरिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में पीलीभीत की पूर्णिमा गंगवार, 800 में शाहजहांपुर की गुनगुन मौर्य, ऊंची कूद में बदायूं की गुंजन, लंबीकूद में अमरोहा की हिमांशी, चार किलो ग्राम गोला फेंक में अमरोहा की खुशी, चक्का फेंक में अमरोहा की नैंसी ने पहला स्थान हासिल किया।