Last Updated:
नाना पाटेकर एक्टिंग की दुनिया के वो सितारें हैं, जो पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया करते थे. अपने अनोखे एक्टिंग स्टाइल से उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बना रखा है. उनके डायलॉग तो लोगों के रोंगटे खड़े कर देते हैं…और पढ़ें
कई हिट दे चुका ये एक्टर
हाइलाइट्स
- नाना पाटेकर ने 35 रुपये में पुताई का काम किया.
- 13 साल की उम्र में नाना पाटेकर ने काम शुरू किया.
- नाना पाटेकर ने फिल्म ‘शक्ति’ में करिश्मा कपूर के ससुर का रोल निभाया.
नई दिल्ली. इडंस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने से पहले काफी संघर्ष किया है. संघर्ष की धूप में तपकर ही उनकी किस्मत चमकी और वह एक्टिंग की दुनिया में आए हैं. उन्हीं में से एक नाना पाटेकर हैं. फर्श से अर्श तक का सफर तय करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
अपनी मेहनत और लगन के दम पर बॉलीवुड में न सिर्फ नाना पाटेकर ने अपनी जगह बनाई बल्कि एक ऊंचा मुकाम हासिल किया. बल्कि उन्होंने तीन नेशनल अवार्ड और पद्मश्री भी दिए गए हैं. एक वक्त था जब वह महज 35 रुपए के लिए काम किया करते थे. चूना सफेदी करके भी वह अपना गुजारा किया करते थे. लेकिन एक दिन किस्मत चमकी और एक्टिंग की दुनिया में आ गए.
सादे जीवन से गुजारी जिदंगी
फिल्मों की दुनिया में हमेशा से नाना पाटेकर साधारणा तरीके से ही रहे. स्क्रीन पर दिखने वाला अभिनेता खूबसूरत हो. गोरा रंग लुभावना अंदाज और बॉडी बिल्डर शरीर. लेकिन नाना में ऐसा कुछ नहीं था. ओमपुरी, नसीरुद्दीन शाह और नाना पाटेकर जैसे कई एक्टर हैं, जिन्होंने इस तरह की धारणा को तोड़ा. नाना पाटेकर भी उस वक्त हीरो बनने के ऐसे मापदंडों पर खरे नहीं उतरते थे.
कभी करते थे पुताई
नाना पाटेकर का बचपन काफी गरीबी में बीता है. सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया कि परिवार की परिस्थितियों का उन पर गहरा असर पड़ा और वो कम उम्र में ही काफी बड़े हो गए. महज 13 साल की उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. वो पढ़ाई भी करते थे और साथ में काम भी करते थे.परिवार का पेट पालने के लिए उन्होंने महज 35 रुपए में पुताई करने का भी काम किया था. जेब्रा क्रॉसिंग पर रंग करते करते उन्होंने थिएटर करना शुरू किया और यहीं से बॉलीवुड तक का सफर शुरू हुआ था.
बता दें कि यूं तो नाना पाटेकर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन करिश्मा कपूर और संजय कपूर की फिल्म ‘शक्ति’ में काम किया था. साल 2002 में आई इस फिल्म में नाना पाटेकर ने करिश्मा कपूर के ससुर का रोल निभाया था. इस फिल्म में नाना की एक्टिंग देख लोगों का दिमाग हिल गया था. उन्होंने इस रोल से खूब वाहवाही लूटी थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 05:01 IST