रोहतक की हिमानी नरवाल मर्डर केस में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आरोपी सूटकेस में हिमानी की लाश ले जाते हुए दिखाई दिया. आरोपी सचिन को पुलिस ने सोमवार (3 मार्च) को जिला कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के लिए सात दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन सिविल जज एवं न्यायिक दंडाधिकारी अमित श्योराण की कोर्ट ने आरोपी सचिन को सिर्फ तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.
मोबाइल चार्जर से गला घोंटा- पुलिस
पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी ने मोबाइल चार्जर के तार से उसका गला घोंटने और बाद में उसके शव को सूटकेस में भर दिया. हिमानी की लाश शनिवार (1 मार्च) को रोहतक जिले की सांपला तहसील में बस अड्डे के नजदीक एक सूटकेस में भरा गया था. इस वारदात की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई.
आरोपी चलाता है फोन की दुकान
रोहतक में एडीजीपी केके राव ने कहा कि आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि सचिन झज्जर जिले का रहने वाला है, जहां वह मोबाइल फोन की दुकान चलाता है जबकि हिमानी रोहतक के विजय नगर में रहती थी. उन्होंने कहा कि यह एक हत्या थी, जिसके कुछ सुराग मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब शव पाया गया तो हमने एसआईटी सहित आठ टीम गठित कीं. हमारी प्राथमिकता शव की पहचान करना था. जब परिवार ने उसकी पहचान की, तो पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए तेजी से जांच की.’’
पीड़िता के घर भी आता-जाता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए युवति के संपर्क में था और उसके घर भी आता-जाता था. एडीजीपी ने कहा, ‘‘महिला विजय नगर में अकेली रहती थी. 27 फरवरी को आरोपी उसके घर पहुंचा और दोनों के बीच झगड़ा हुआ.’’ अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था.
पुलिस के अनुसार, सचिन (एक विवाहित व्यक्ति जिसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है) ने मोबाइल फोन के चार्जर से जुड़े तार से हिमानी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
22 साल की हिमानी नरवाल हत्याकांड में आरोपी सचिन की तस्वीर, शरीर पर नाखूनों के निशान