चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। ये जानलेवा हमला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्ववर में मंगलवार को किया गया है। इसकी पुष्टि चंद्रशेखर आजाद ने खुद की है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भुवनेश्वर में एक जनसभा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के गुंडों ने संगठित तरीके से आकर उनपर जानलेवा हमला किया है।
250 के झुंड में आए लोग
आजाद ने बताया कि लगभग 250 के झुंड में आए इन असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर पथराव किया, हिंसा फैलाई, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया। दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। यह हमला सिर्फ उन पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का एक षड्यंत्र है।
हम झुकने वाले नहीं – आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘यह वही ताकतें हैं जो बहुजन आंदोलन, दलित-पिछड़े समाज और संवैधानिक अधिकारों के लिए उठने वाली हर आवाज को हिंसा और गुंडागर्दी से दबाने की कोशिश करती हैं। लेकिन हम साफ कर देना चाहते हैं कि हम डरने वाले नहीं हैं, हम झुकने वाले नहीं हैं!’
चंद्रशेखर ने सीएम से की खास अपील
जानलेवा हमले के बाद के चंद्रशेखर आजाद ने ओडिश के सीएम से खास अपील की है। उन्होंने लिखा, सीएम और डीजीपी से मांग करता हूं कि इस हमले के सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
हमारे कदम रुकेंगे नहीं- आजाद
आजाद ने एक्स पर कहा, ‘हमारा संघर्ष संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का है। यह किसी भी कीमत पर जारी रहेगा। जो सोचते हैं कि हम पर हमले कर हमारी आवाज दबा देंगे, वे यह जान लें कि हमारे कदम रुके नहीं हैं, रुकेंगे नहीं!’