Last Updated:
गोविंदा का एक दिन पहले वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह किसी शख्स के अंतिम संस्कार में रोते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो में दावा किया गया कि उनके मैनेजर शशि सिन्हा का निधन हो गया, जिन्होंने हाल में उन अफवाहों पर विराम …और पढ़ें
गोविंदा के मैनेजर ने बताया सच. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)
हाइलाइट्स
- गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा जीवित हैं.
- गोविंदा के एक्स-सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हुआ.
- शशि सिन्हा ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया था.
मुंबई. गोविंदा और उनसे जुड़े लोगों को लेकर पिछले कई दिनों से कुछ न कुछ रुमर फैल रहे हैं. सुनीता आहूजा संग तलाकों की अफवाहें खत्म होने के बाद गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में गोविंदा को किसी शख्स के अंतिम संस्कार में रोते हुए देखा गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा का निधन हो गया. गोविंद उन्हीं के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. उनके रोने का वीडियो वायरल हुआ. लेकिन यह सभी खबरें अफवाहें ही निकलीं. शशि सिन्हा जिन्दा हैं.
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ‘फिट एंड फाइन’ हैं और उनकी सेहत में सुधार है. आईएएनएस को दिए गए बयान में शशि सिन्हा ने खुद के निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “जब से मेरी मौत की झूठी खबर फैली है, तब से मेरे फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं.”
तलाक रुमर खत्म होते ही गोविंदा-सुनीता का Lip Kiss वीडियो वायरल, मां के बिहेवियर पर असहज हुए बच्चे!