Last Updated:
यो यो हनी सिंह ने इंदौर में ‘द मिलियनेयर इंडिया टूर’ कॉन्सर्ट से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की. उन्हें मिले वीआईपी ट्रीटमेंट पर नेटिज़न्स ने नाराजगी जताई. उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
हनी सिंह महाकाल के दर्शन करते हुए. (फोटो साभारः वीडियोग्रैब @ANI)
हाइलाइट्स
- हनी सिंह को महाकाल मंदिर में वीआईपी ट्रीटमेंट मिला.
- नेटिज़न्स ने हनी सिंह के वीआईपी ट्रीटमेंट पर नाराजगी जताई.
- आम भक्तों को प्राथमिकता न मिलने पर सवाल उठाए गए.
मुंबई. रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने इन दिनों अपने ऑल इंडिया म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं. आज उनका द मिलियनेयर इंडिया टूर’ लाइव इवेंट इंदौर में होना है. इंदौर में गाने से पहले हनी सिंह ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. हनी सिंह ने मंदिर में पूजा की और आरती में भी हिस्सा लिया. हनी सिंह ने आराम और शांति भाव से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. लेकिन उनका वीडियो देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें मिले वीआईपी ट्रीटमेंट पर आपत्ति जता रहे हैं.
हनी सिंह इस समय ‘द मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. मुंबई में टूर की शुरुआत करने के बाद, उन्होंने लखनऊ और दिल्ली में परफॉर्म किया. 8 मार्च को इंदौर में उनका अगला शो है. कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. ANI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्पेशल ट्रीटमेंट के तहत अंदर जाते हुए दिखाया गया है, जबकि आम भक्तों की लंबी लाइनें लगी पड़ी हैं.
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | Singer Honey Singh offered prayers at Baba Mahakal Temple. (07.03) pic.twitter.com/62hhRHEumX
— ANI (@ANI) March 7, 2025