Last Updated:
बॉलीवुड में महिला निर्देशकों का योगदान अहम है. रीमा कागती ने ‘गोल्ड’, किरण राव ने ‘लापता लेडीज’ और मेघना गुलजार ने ‘राजी’ और ‘छपाक’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया है.
सिनेमा में महिलाओं का योगदान बड़ा है. (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
- रीमा कागती ने ‘गोल्ड’ और ‘तलाश’ का निर्देशन किया.
- किरण राव की ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर में नॉमिनेट हुई.
- मेघना गुलजार ने ‘राजी’ और ‘छपाक’ बनाई.
नई दिल्ली: कहते हैं कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है. बॉलीवुड के मामले में देखें तो सफल फिल्मों के पीछे भी महिलाओं का हाथ रहा है. हम बात कर रहे हैं महिला फिल्म निर्देशकों के बारे में. अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ हो या ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज’. इन फिल्मों का निर्देशन महिलाओं ने किया है, जो न केवल सफल रहीं बल्कि दर्शकों को भी खूब पसंद आईं.
रीमा कागती: फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं रीमा कागती. उन्होंने फिल्म ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. साल 2007 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म के बाद उन्होंने आमिर खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘तलाश’ का निर्देशन किया, जो साल 2012 में रिलीज हुई. कागती साल 2018 में आई फिल्म स्पोर्ट्स-ड्रामा ‘गोल्ड’ का भी निर्देशन कर चुकी हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं.
किरण राव: फिल्म निर्माता-निर्देशक के साथ एक सफल पटकथा लेखिका के रूप में भी किरण राव की गिनती की जाती है. उन्होंने साल 2011 में रिलीज फिल्म ‘धोबीघाट’ का निर्देशन किया, जिसमें प्रतीक बब्बर के साथ अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. आमिर खान की पत्नी किरण राव की बड़ी उपलब्धियों में उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का नाम भी शामिल है, जो ऑस्कर में नॉमिनेट हो चुकी है. फिल्म भले ही ऑस्कर जीतने से चूक गई हो, मगर उसे काफी सराहना मिली.
मेघना गुलजार: मेघना ने नोएडा डबल मर्डर केस पर आधारित ड्रामा-थ्रिलर ‘तलवार’ का निर्देशन किया, जिसकी कहानी विशाल भारद्वाज ने लिखी है. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए अपना पहला नामांकन भी मिला. इसके बाद उन्होंने थ्रिलर ‘राजी’ का निर्देशन किया, जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘राजी’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता और मेघना गुलजार को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
सच्ची कहानियों से प्रेरित फिल्में बनाईं
मेघना गुलजार ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर एक बायोपिक बनाई, जिसका टाइटल उन्होंने ‘छपाक’ रखा. साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने मालती की भूमिका निभाई थी. वहीं, विक्रांत उनके साथी के किरदार में नजर आए.
‘सैम बहादूर’ का भी किया था निर्देशन
मेघना सैन्य अधिकारी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सैम बहादूर’ का भी निर्देशन कर चुकी हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल मानेकशॉ की भूमिका में नजर आए. फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके अलावा, इस लिस्ट में जोया अख्तर, तनुजा चंद्रा, अपर्णा सेन, मीरा नायर, दीपा मेहता, फातिमा बेगम, संध्या सूरी, आरती कदव समेत अन्य के भी नाम हैं.
March 08, 2025, 21:17 IST