05
एक दौर में उन्हें टीवी का किंग कहा जाता था. उन्होंने ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘सीआईडी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘शांति’, ‘कलश’, ‘पिया का घर’, ‘रिश्ते’ और ‘औरत’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया और वे छोटे पर्दे के ‘शहंशाह’ बन चुके थे. लेकिन अमन वर्मा की जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि उनका स्टारडम अर्श से अचानक फर्श पर आन पड़ा. वो भी इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गए.