{“_id”:”67cd317b26497e45980ebb94″,”slug”:”eight-year-old-student-accused-of-making-six-year-old-student-lick-his-spit-has-been-suspended-from-dps-2025-03-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘जूते पर थूका, फिर चटवाया, 30 चांटे भी मारे’ DPS के छह वर्षीय मासूम से गंदी हरकत, आठ वर्षीय छात्र निलंबत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डीपीएस के प्री नर्सरी के छात्र से अमानवीय हरकत हुई। उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। इस मामले के खुलासे के बाद अब आरोपी आठ वर्षीय छात्र को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है।
छह साल के छात्र से हुई अमानवीय हरकत। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में डीपीएस स्कूल के 6 साल के छात्र से थूक चटवाने के मामले में आरोपी 8 साल के छात्र को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को एसीपी लोहामंडी ने स्कूल की प्रधानाचार्य और पीड़ित छात्र के अभिभावक को बुलाकर बातचीत की। मगर अभिभावक स्कूल प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए।
Trending Videos
एसीपी मयंक तिवारी ने स्कूल की प्रधानाचार्य को सख्त चेतावनी दी। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए कहा। प्रधानाचार्य ने अपना पक्ष रखा। बताया कि उन्होंने स्कूल बस में तैनात आया को नौकरी से हटा दिया है। दोषी बच्चे को भी निलंबित कर दिया है। पीड़ित बच्चे की भी काउंसिलिंग कराने के लिए तैयार हैं। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं आगे न हो, इस पर ध्यान दिया जाएगा।
पीड़ित अभिभावक के साथ पापा संस्था के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन भी वार्ता में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दोषी बच्चे को टर्मिनेट करने के साथ यह भी लिख कर दिया जाए कि भविष्य में उनके बच्चे को स्कूल में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने एसीपी से कहा कि पीड़ित पक्ष के अभिभावक जब तक संतुष्ट न हो तब तक शिकायत को खत्म न किया जाए।