09:47 PM, 09-Mar-2025
करण जौहर
– फोटो : इंस्टाग्राम@iifa
करण जौहर ने संभाला मंच
करण जौहर ने आईफा अवॉर्ड्स होस्ट करने के लिए मंच संभाल लिया है।
09:41 PM, 09-Mar-2025

जयदीप अहलावत, फरदीन खान
– फोटो : अमर उजाला
जयदीप अहलावत, फरदीन खान पहुंचे
ओटीटी के किंग बन चुके जयदीप अहलावत ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए। इनके अलावा फरदीन खान भी अपने डैशिंग लुक से आईफा में चार चांद लगाते दिखे
09:29 PM, 09-Mar-2025

शालिनी पासी, बॉस्को-सीजर भी पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला
शालिनी पासी, बॉस्को-सीजर भी पहुंचे
आज आईफा अवॉर्ड्स में शालिनी पासी और बॉस्को सीजर भी शिरकत करने पहुंचे हैं।
09:24 PM, 09-Mar-2025

आईफा में उर्फी का जलवा
– फोटो : अमर उजाला
आईफा में उर्फी का जलवा
अपनी अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद भी आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने पहुंची हैं। वे ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं।
09:23 PM, 09-Mar-2025

कार्तिक और करण जौहर करेंगे होस्ट
– फोटो : अमर उजाला
कार्तिक और करण जौहर करेंगे होस्ट
आज रविवार को जयपुर में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट कर रहे हैं।
09:17 PM, 09-Mar-2025

सीएम भजन लाल शर्मा आईफा में पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला
सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे
आज आईफा अवॉर्ड्स के लिए मंच सज गया है। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा भी अवॉर्ड्स में पहुंचे हैं। उनके अलावा अनीस बज्मी और बॉस्को-सीजर और करण जौहर सहित कई सितारे आज रौनक बढ़ाएंगे। करण जौहर शो को कार्तिक के साथ होस्ट करेंगे।
08:31 PM, 09-Mar-2025
आज आईफा अवॉर्ड्स इवेंट को करण जौहर और कार्तिक होस्ट करेंगे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने बाकायदा कार्तिक को टिप्स दिए। उन्होंने कार्तिक से कहा कि आपको शुरुआत ऐसे करनी है, ‘पधारो म्हारे आईफा’।
08:04 PM, 09-Mar-2025
IIFA Awards: ग्रीन कारपेट पर उतरे करण जौहर-कार्तिक, उर्फी का धांसू लुक; CM भजन लाल शर्मा ने की शिरकत
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन आज रात जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हो रहा है। आज रविवार रात के इवेंट को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि इवेंट कितना खास होने वाला है। उस पर शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और शाहिद कपूर जैसे सितारे अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे।