टीवी की फेमस एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने हाल में ही ठाकुरजी की नगरी वृंदावन का रुख किया. जहां उन्होंने यहां की बेहद खास होली का आनंद लिया. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जहां वह लिखती हैं, ठाकुर जी के यहां से ऐसी आई पिचकारी, कि सीधे केसर चंदन का गौड़ीय तिलक माथे पर बन गया. ये है वृंदावन की होली. आप भी देखिए ये वीडियो कैसे एक्ट्रेस इस दौरान भावुक भी हो गईं.