Last Updated:
CC Champions Trophy 2025 Win Against NZ: जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स हैंडल पर टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और यह मैच दुबई में चल रहा था. टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर चौथी बार चैंप…और पढ़ें
एनटीआर मना रहे टीम इंडिया की जीत का जश्न
नई दिल्लीः टीम इंडिया ने एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. और भारतीय टीम की जीत के साथ देश में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है, हर कोई टीम इंडिया के लिए खुशी जाहिर कर रहा है और खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है.
हाल ही में जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. ‘चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई! बिना हारे जीतना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है..’
Congratulations to Team India on a well-deserved and dominant Champions Trophy victory! Going undefeated all the way is no small feat.
— Jr NTR (@tarak9999) March 9, 2025