Last Updated:
ब्रिटिश सिंगर और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया ने दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. और इसी बीच अब हार्दिक पांड्या से उनके डेटिंग की अटकलों को बल मिला.
जास्मिन वालिया दुबई में IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शामिल हुईं
हाइलाइट्स
- दुबई के स्टेडियम में दिखीं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड
- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को किया चियर
- ब्रिटिश सिंगर और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया के पांड्या को डेटिंग की अटकलें तेज
नई दिल्लीः ब्रिटिश सिंगर और टीवी शख्सियत जैस्मीन वालिया, जिनके बारे में अफवाह है कि वे हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड हैं. उन्होंने भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. इस हाई-प्रोफाइल मैच में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन जैस्मीन की मौजूदगी ने सुर्खियां बटोरीं, जिससे स्टार क्रिकेटर के साथ उनके संबंधों के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं.
नीली धारीदार सफेद शर्ट और चश्मा पहने जैस्मीन को स्टैंड से टीम इंडिया के लिए पूरे जोश के साथ चीयर करते हुए देखा गया. ऐसे महत्वपूर्ण खेल में उनकी उपस्थिति ने हार्दिक पांड्या के साथ उनके संबंधों के बारे में चल रही अफवाहों को हवा दी है, जो अपने ऑन-फील्ड परफोर्मेंस और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. जैस्मीन ने सबसे पहले ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो ‘द ओनली वे इज एसेक्स’ (TOWIE) से फेम हासिल किया और बाद में 2017 में जैक नाइट के साथ अपने चार्ट-टॉपिंग हिट ‘बॉम डिग्गी’ से भारत में एक घरेलू नाम बन गईं.
Hardik Pandya ‘s rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium 🔥 #INDvsNZ #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/k7a8Wp4v5o
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) March 9, 2025