Last Updated:
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. युजवेंद्र चहल अपनी दोस्त आरजे महवश के साथ मैच देखते नजर आए जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने फिर से जोर पकड़ा है. इससे पहले भी यु…और पढ़ें
आरजे महवश एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं.
नई दिल्ली. बीते रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक था. भारत ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय, अनुष्का शर्मा सहित कई सितारे भारत का मैच देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे थे. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी आरजे महवश के साथ ऑडियंस स्टैंड में बैठकर रोमांच से भरपूर क्रिकेट का आनंद उठाते दिखे.
आरजे महवश के साथ युजवेंद्र चहल को न सिर्फ मैच का मजा लेते हुए बल्कि आपस में काफी बातचीत करते हुए भी देखा गया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ा है. इससे पहले भी दोनों को एक पार्टी में साथ देखा गया था, जहां युजवेंद्र चहल आरजे महवश के साइड में बैठे दिख रहे थे.
आरजे महवश ने दी थी सफाई
युजवेंद्र चहल संग महवश की फोटोज सामने आते ही दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने खूब जोर पकड़ा. इन कयासों के बीच महवश ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने लिखा था कि अगर आप किसी भी दूसरे जेंडर के किसी इंसान के साथ नजर आते हो तो आप उसे डेट कर रहे हो, तो आखिर आप कितने लोगों को डेट कर रहे हो. आरजे महवश ने लिखा था कि वो किसी को भी उनका नाम लेकर इस तरह की अफवाह नहीं फैलाने देंगी. हालांकि बीते रविवार को दुबई स्टेडियम में एक बार फिर युजवेंद्र के साथ नजर आने के बाद से अफवाहें तेज हो गई हैं.