बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान पति द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए सार्वजनिक विवाह स्थल पर अवैध कब्जा करने की बात कही जा रही है।
ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को हस्ताक्षयुक्त सौपे गये पत्र में आरोप लगाया है कि एनसीएल सीएसआर बीना परियोजना द्वारा विवाह घर निर्माण कर सार्वजनिक रुप से शादी विवाह अथवा अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रम हेतु ग्राम प्रधान को सौपा गया था। जिस पर ग्राम घरसड़ी के प्रधान पति द्वारा विवाह हॉल के प्रांगण पर बिना किसी से अनुमति लिए बीना रातो-रात बाउंड्री को तोड़कर कमरा बनवाया गया है। अतिक्रमण द्वारा अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है और उसमे लगे सोलर लाइट को भी क्षति ग्रस्त कर दिया गया है। लोगों ने उस स्थल पर बनाये गये अवैध घर को जल्द से जल्द हटावाये जाने हेतु उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराया है।