शहर काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन की आखिरी विदाई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। घर से लेकर कब्रिस्तान तक हुजूम रहा। वहीं कारी शफीकुर्रहमान ने प्रो. साजिद्दीन के बेटे डॉ. सालिकीन सिद्दीकी को शहर काजी बनाने का विरोध किया। उन्होंने जनाजा उठने तक का इंतजार नहीं किया।
जनाजे में उमड़ी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
