Last Updated:
Holi 2025: होली के रंगों ने हॉलीवुड तक मचाई धूम! पॉप स्टार केशा सेबर्ट का एक ऐसा गाना जिसमें रंगों की मस्ती दिखी. यूट्यूब पर उस गाने को 169M+ व्यूज मिले और ये गाना आज भी काफी हिट है. आइए जानते हैं कि आखिर ये कौ…और पढ़ें
होली का ग्लोबल एंथम!..(फोटो साभार- youtube-
kesha)
हाइलाइट्स
- केशा का गाना ‘Take It Off’ होली से प्रेरित है.
- ‘Take It Off’ अमेरिका और कनाडा के टॉप-10 चार्ट्स में शामिल हुआ.
- यूट्यूब पर ‘Take It Off’ को 169 मिलियन व्यूज मिले.
नई दिल्ली : होली सिर्फ भारत का नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे रंगीन त्योहार है. इसकी धूम सिर्फ गली-मोहल्लों और घरों तक ही सीमित नहीं, बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड तक पहुंच चुकी है. आपने हमेशा बॉलीवुड के होली सॉन्ग्स जैसे ‘रंग बरसे’ और ‘बलम पिचकारी’ को होली पार्टीज में बजते सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक अमेरिकन पॉप गाना भी होली से इंस्पायर होकर बना था? जी हां, पॉप स्टार केशा सेबर्ट का सुपरहिट गाना ‘Take It Off’ जिसे 15 साल पहले 2011 में रिलीज किया गया था, उसकी थीम पूरी तरह से होली से इंस्पायर थी.
‘Take It Off’ का वीडियो देखते ही आपको भारत की होली की याद आ जाएगी.. इस म्यूजिक वीडियो में जमकर रंग उड़ते हैं, लोग रंगों में लद कर डांस करते नजर आते हैं, और माहौल पूरी तरह से एक होली पार्टी जैसा लगता है. केशा ने इस गाने में ऑटोट्यून और डीजे बीट्स का ऐसा जबरदस्त मेल बनाया कि ये गाना अमेरिका और कनाडा के टॉप-10 चार्ट्स में शामिल हो गया था.
यूट्यूब पर गाने की धूम
होली का ये अनऑफिशियल इंटरनेशनल एंथम आज भी लोगों के बीच उतना ही पॉपुलर है जितना 15 साल पहले था. यूट्यूब पर इसे 169 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो इसकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी को दिखाता है. ये गाना दुनिया के कई देशों में ट्रेंड कर चुका है और हर बार होली के मौके पर लोग इसे फिर से सुनना पसंद करते हैं.
केशा के एल्बम का सबसे बड़ा हिट
जब भारत के रंगों ने दुनिया को किया मंत्रमुग्ध
भारत का ये रंगों का त्योहार अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसकी खूबसूरती ने हॉलीवुड तक को आकर्षित किया. ‘Take It Off’ गाना इस बात का सबूत है कि होली सिर्फ एक भारतीय त्योहार नहीं, बल्कि अब एक ग्लोबल सेलिब्रेशन बन चुका है. तो इस बार होली पर सिर्फ देसी नहीं, बल्कि इस हॉलीवुड सॉन्ग को भी अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें और रंगों के जश्न को इंटरनेशनल टच दें!
Mumbai,Maharashtra
March 12, 2025, 13:46 IST