Last Updated:
ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में इस बात की चर्चा की है. उन्होंने बताया कैसे एक फेमस मैगजीन ने उनके और उनके एक बेहद खूबसूरत को-स्टार्स को लेकर ऐसे-ऐसा लिखा, जिसके बाद उस हसीना को लेकर पत्नी नीतू क…और पढ़ें
नीतू कपूर पहली बार किसी एक्ट्रेस को लेकर इनसिक्योर हुईं थीं.
हाइलाइट्स
- ऋषि कपूर ने बायोग्राफी में को-स्टार संग अफेयर की चर्चा की.
- नीतू कपूर को पहली बार सताया था डर.
- डर के बाद भी नीतू ने ऋषि को काम से नहीं रोका.
नई दिल्ली. ऋषि कपूर और नीतू की लव स्टोरी से दुनिया वाकिफ है. नीतू कभी ऋषि कपूर के कहने पर उनकी प्रेमिकाओं के लिए लव लेटर्स लिखा करती थीं और फिर उनके साथ काम करते-करते उन्हीं से प्यार कर बैठीं. ऋषि अपने दौर के बेहद रोमांटिक हीरो हुआ करते थे. उनकी को-स्टार्स के साथ उनके प्रेम के किस्से भी बॉलीवुड की गलियों का गॉसिप्स हुआ करती थीं. नीतू जब कपूर खानदान की बहू बनीं, उसके बाद भी ये गॉसिप्स खत्म नहीं हुईं. नीतू कभी चिंटू जी से अलग नहीं हुईं लेकिन एक हसीना को लेकर उनके मन में डर हमेशा रहा.
नीतू कपूर से पहले ऋषि कपूर का अफेयर पारसी गर्लफ्रेंड यास्मीन मेहता के साथ था. नीतू से मिलने से पहले उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया और डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी पर्दे पर हिट जोड़ी बन गई. यहीं से अखबारों और मैगजीन में इनकी रियल बॉन्डिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में इस बात की चर्चा की है. उन्होंने बताया कैसे एक फेमस मैगजीन ने उनके और डिंपल के रिश्ते को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें लिखी थीं, जिससे उन्हें बड़े नुकसान हुए.
नीतू कपूर का वो डर, जो जानते थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर को जब भी मौका मिला उन्होंने अपनी पत्नी नीतू कपूर की जमकर तारीफ की है. ‘बॉबी’ के बाद ऋषि और डिंपल दोनों अपनी-अपनी काम में बिजी हो गए. डिंपल, सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ शादी कर बिजी हो गई. वहीं, ऋषि से शादी के बाद नीतू ने परिवार के खातिर अपना बना बनाया करियर कुर्बान कर दिया. नीतू पति की सफलता में ही खुद की सफलता को ढूंढ लेती थी.

ऋषि और नीतू की शादी 22 जनवरी 1980 को आरके स्टूडियो में हुई थी.
पहली बार जब इनसिक्योर हुईं नीतू
साल 1985 में उन्हें डिंपल कपाड़िया के साथ एक और फिल्म ऑफर हुई, जिसका नाम था ‘सागर’. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारे में सुनते ही नीतू कपूर परेशान हो गई. वो इनसिक्योर हो गईं. दरअसल, ‘सागर’ फिल्म के दौरान चीजें बदल गई थीं. डिंपल दो बच्चों की मां बन चुकी थीं और पति से अलग रह रही थीं. इधर, ऋषि भी दो बच्चों के पिता बन गए थे. ये पहला मौका था, जब नीतू को शादी में पहली बार डर लग रहा था. ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा कि उनका नाम यूं तो कई लोगों के साथ जोड़ा गया था, लेकिन नीतू के मन में सिर्फ डिंपल को लेकर डर था.
नीतू ने डर के बाद बी काम से नहीं रोका
ऋषि ने बताया था कि नीतू कपूर ने अपने डर के बावजूद कभी उन्हें काम करने से नहीं रोका. उन्होंने बताया, ‘नीतू को कुछ शक रहे होंगे, लेकिन उन्होंने अपना पैर पीछे नहीं हटाया और मुझे ‘सागर’ करने दी.’

‘सागर’ में लव ट्राएंगल दिखाया गया है.
डिंपल सिर्फ दोस्त से बढ़कर सिर्फ ‘बॉबी’ के दौरान
ऋषि कपूर ने ये भी लिखा कि डिंपल सिर्फ उनकी दोस्त थीं. उन्होंने अपनी बायोग्राफी में जिक्र किया है कि हां, फिल्म ‘बॉबी’ के टाइम शायद दोस्त से कुछ ज्यादा थीं लेकिन हमारे बीच इससे ज्यादा कभी कुछ नहीं था.
सबसे अच्छे पार्टनर के लिए नीतू को ऑस्कर मिलता
ऋषि ने नीतू की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके रिश्ते में कभी भी नीतू की वजह से दरार नहीं आई और कभी आती तो उसकी वजह वो होते. उन्होंने कहा कि अगर अच्छे या बुरे समय में सबसे अच्छे पार्टनर के लिए ऑस्कर मिलता तो वह उनकी पत्नी को ही मिलता.
‘मुझे ऋषि कपूर के अफेयर्स के बारे में पता था’
नीतू कपूर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे ऋषि कपूर के अफेयर्स के बारे में पता था.’ उन्होंने कहा थ कि मैंने उन्हें कई बार मेरे सामने फ्लर्ट करते हुए देखा है और जब भी कहीं उनका अफेयर होता, मुझे सबसे पहले पता चल जाता है लेकिन, मुझे मालूम है कि उनके अफेयर महज वन नाइट स्टैंड्स होते हैं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 06:02 IST