कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा से शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में शासन ने आखिरकार तीन माह बाद पूर्व एसीपी मोहसिन खान को निलंबित कर दिया। वह पिछले तीन माह से लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध थे। शासन ने ये कार्रवाई एसआईटी के रिपोर्ट के आधार पर की है। वहीं पीड़िता ने भी एक सप्ताह पहले डीजीपी को मेल कर निलंबन की मांग की थी।
12 दिसंबर 2024 को आईआईटी से पीएचडी कर रही स्कॉलर ने पूर्व एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पूरे मामले में तत्कालीन डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। जिसमें एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह और एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय के साथ कल्याणपुर इंस्पेक्टर भी शामिल थे।