
2 of 5
छावा
– फोटो : इंस्टाग्राम @vickykaushal09
‘छावा’ का धमाल जारी
Imtiaz Shahid Kareena: शाहिद-करीना के मिलने पर इम्तियाज अली ने दी प्रतिक्रिया, बोले- जब वी मेट…

3 of 5
छावा
– फोटो : यूट्यूब
चौथे हफ्ते में जलवा बरकरार
फिल्म का चौथे हफ्ते में शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। हिंदी के अलावा यह फिल्म अब तेलुगु भाषा में भी रिलीज हो चुकी है। दक्षिण भारत में भी यह फिल्म शानदार कमाई कर रही है। 27वें दिन इस फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 535.55 करोड़ रुपये हो गई है। हिंदी भाषा में फिल्म ने अब तक कुल 524.45 करोड़ और तेलुगु में 11.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

4 of 5
क्रेजी
– फोटो : यूट्यूब
‘क्रेजी’ को नहीं मिल रहे दर्शक
फिल्म ‘तुम्बाड़’ की री-रिलीज के बाद सोहम शाह की लोकप्रियता में गजब का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि, इसका फायदा उनकी नई फिल्म ‘क्रेजी’ नहीं उठा सकी। सोहम की यह फिल्म ‘तुम्बाड़’ जैसी धांसू कमाई करने में असफल रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल छह करोड़ 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया।

5 of 5
क्रेजी
– फोटो : इंस्टाग्राम@shah_sohum
दूसरे हफ्ते में लाखों में सिमटी सोहम की फिल्म
संबंधित वीडियो