Last Updated:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने फेवरेट गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर सीजन में लोगों का दिल जीत लेते हैं. अब अपने अगले सीजन को लेकर भी अफवाहें आ रही थी कि वह इस सीजन को होस्ट नहीं करेंगे. लेकिन अब बिग ब…और पढ़ें
अमिताभ के फैंस के लिए खुशखबरी
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन अपने क्वीज शो‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. KBC के प्लेटफार्म पर आकर कितने ही लोगों को अपनी बुद्धि और ज्ञान का उपयोग करके रुपए जीतने का मौका मिलता है. यहां से लोगों की जिंदगी में नया मोड़ आता है. अब केबीसी के अगला सीजन भी चर्चा में हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग सीजन को भी होस्ट करेंगे. बिग बी ने खुद इसकी पुष्टि की है. काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि अमिताभ बच्चन केबीसी को छोड़ने वाले है. बॉलीवुड के महानायक इस क्विज शो को साल 2000 से होस्ट कर रहे थे. लेकिन अब उन्होंने केबीसी को छोड़ने का फैसला किया है. लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है.
इमोशनल वीडियो शेयर कर किया था खुलासा
अमिताभ बच्चन ने यह ऐनाउंस उस समय की है, जब ऐसी अफवाहें चली थीं कि वह (अमिताभ) शो को छोड़ सकते हैं. बीते 12 मार्च को मेकर्स ने अमिताभ का एक इमोशनल वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने फैंस से कहा था कि मैं अगले सीजन में आपसे मिलूंगा. इस वीडियो में बिग बी को हिंदी में अपना आभार व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हर दौर की शुरुआत में एक सोच है, जो मन में आती है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी वह प्यार, वह साथ, वह अपनापन आप सभी की आंखों में देखने को मिलता है या नहीं और हर दौर के अंत तक सच यही बन जाता है कि इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है, और लगातार मिलता रहता है। हमारी उम्मीद है कि यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी न टूटे.’
25 सालों की साधना है
अपनी बात रखते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘जाते-जाते मैं आपसे बस यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारी कोशिशों ने किसी की भी जिंदगी को जरा सा भी छुआ है, या यहां बोले गए शब्दों ने कोई उम्मीद जगाई है, तो मैं समझूंगा कि हमारी 25 सालों की जो साधना थी वह सफल हुई. तो देवी जी और सज्जनों, मैं आपसे अब अगले दौर में मिलूंगा. आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखिए, अपने सपनों को जिंदा रखिए. न रुकिए, न झुकिए, आप जहां हैं जैसे हैं अनमोल हैं, मेरे प्रिय हैं और मेरे अपने हैं. फिर मिलते हैं आपसे, तब तक मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं, शुभरात्रि.’
New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 16:45 IST