Last Updated:
90 के दशक की वो हसीना, जिन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर समेत तकरीबन हर एक्ट्रेस के साथ काम किया था. अपनी डेब्यू फिल्म से ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली थी. ऋषि कपूर तो उनके लिए लकी साब…और पढ़ें
गोविंदा संग भी नजर आ चुकीं ये हसीना
हाइलाइट्स
- सोनम खान ने 16-17 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था.
- ऋषि कपूर ने सोनम को यश चोपड़ा से मिलवाया.
- सोनम को ‘विजय’ फिल्म के बाद 100 फिल्मों का ऑफर मिला.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की वो खूबसूरत हसीना, जिसे देखते ही डायरेक्ट ने उन्हें हीरोइन बना दिया था. अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर हिट फिल्मों में ही काम किया. बहुत कम उम्र में ही वह फिल्मी दुनिया में आ गईं. लेकिन करियर के पीक पर शादी के लिए उन्होंने अपना बना बनाया करियर बर्बाद कर दिया था.
हम जिस टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बख्तावर खान यानी सोनम खान हैं. महज 16-17 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था और डेब्यू फिल्म में ही कई बोल्ड सीन्स देकर उन्होंने तहलका मचा दिया था. सोनम ने 1988 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘विजय’ से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनका काम को काफी पसंद किया गया था.
फरिश्ता बनकर आए थे ऋषि कपूर
सोनम खान ने बबल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि फिल्मी दुनिया में उन्हें काम कैसे मिला था. अपनी जर्नी को बयां करते हुए उन्होंने बताया था कि वह 8वीं क्लास में फेल हो गई थीं और वह दोबारा उस क्लास में नहीं जानी चाहती थीं और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने का मन बना लिया था. एक बार वह एक फिल्म के सेट पर गईं और उन्होंने देखा कि ऋषि कपूर उनके पास आए और आने की वजह पूछने लगे. तब उन्होंने बताया कि वह फिल्मों में काम करना चाहती हैं, ये सुनते ही उन्होंने कहा कि यहां काम नहीं मिलेगा आप यश चोपड़ा से मीलिए.’
यश चोपड़ा ने देखते ही बना दिया हीरोइन
सोनम ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया कि यश चोपड़ा से मिलते ही उनकी किस्मत चमक उठी. लेकिन यश चोपड़ा ने उनकी आर्थिक स्थिति देखते हुए उन्हें कॉन्ट्रेक्ट में नहीं लिया था और उन्हें बाहर फिल्में करने का भी चांस दिया. इस फिल्म के बाद उन्हें 100 फिल्में ऑफर हुई थीं. लेकिन वह कोई 30 या 35 ही फिल्में कर पाई थीं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें फीस के लिए भी कभी बोलना नहीं पड़ा उन्हें त्रिदेव के लिए भी पचास हजार फीस के तौर पर मिले थे.
बता दें कि सोनम खान बहुत कम उम्र में ही मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. डेब्यू करते ही बहुत कम समय बाद ही वह टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं. लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने डायरेक्टर से शादी कर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. ट
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 17:21 IST