शाहजहांपुर के गांव बाबूपुर में बुधवार रात खेत से पशुओं को भगाने गए 12 साल के बालक की रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद वह करीब दो सौ मीटर तक भागा। परिजनों के मुताबिक, विद्यालय की छत पर बैठे प्रबंधक और उसके बेटे ने पहले चोर-चोर का शोर मचाया और इसके बाद फायर झोंका। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को पकड़ लिया है।
इधर, पोस्टमार्टम हाउस से घर जाते वक्त शाम पांच बजे परिजनों ने निगोही मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और स्कूल पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे। करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद रात करीब नौ बजे अफसरों से आश्वासन मिलने के बाद परिजन वहां से हटे।
गांव बाबूपुर निवासी रामखिलावन का बेटा रंजीत गांव के ही प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। फसल की रखवाली कर रहे पिता के लिए बुधवार की रात वह खाना लेकर खेत पर गया था। परिजनों ने बताया कि रामखिलावन रात साढ़े 11 बजे खाना खा रहे थे। तभी उनके खेत में जंगली पशु घुस आए। रंजीत जानवरों को बाल विद्या माध्यमिक विद्यालय, गढ़ा तक खदेड़ आया।
3 of 8
आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
– फोटो : अमर उजाला
पेट के नीचे लगी गोली
परिजनों ने बताया कि इस बीच विद्यालय के बाहर रंजीत पेशाब करने लगा। तभी विद्यालय की छत पर बैठे प्रबंधक वीरपाल और उसके बेटे आकाश उर्फ विराट ने चोर-चोर का शोर मचाते हुए रायफल से फायरिंग कर दी। पेट के नीचे गोली लगने के बाद रंजीत अपने पिता से मदद की गुहार लगाते हुए करीब दो सौ मीटर तक भागा और फिर गिर पड़ा।
4 of 8
लोगों को समझातीं विधायक
– फोटो : अमर उजाला
परिजन उसे निगोही सीएचसी लेकर गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि रामखिलावन की तहरीर पर वीरपाल व उसके पुत्र आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना के बाद एसपी देहात राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजन से जानकारी ली, साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
5 of 8
परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
– फोटो : अमर उजाला
एक ने टॉर्च दिखाई, दूसरे ने निशाना साधकर मारी गोली
खेतीबाड़ी करने वाले रामखिलावन के बेटे रंजीत की हत्या के बाद सीओ ज्योति यादव ने बृहस्पतिवार सुबह मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। परिजनों ने आरोपियों से पूर्व की किसी रंजिश से इन्कार कर दिया है। मृतक के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि पेशाब करते समय विद्यालय के ऊपर से एक व्यक्ति ने टॉर्च से रोशनी दिखाई। दूसरे ने रायफल से गोली चला दी।