सनी अपनी बहन वर्षा के साथ दादी जयमंती देवी को आंखों की दवा दिलवाने आया था। इसके बाद सनी अपनी बहन और दादी देवी के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। जैसे ही बाइक गांव गढ़ी जैनी केे निकट पहुंची, तभी जलेसर की तरफ से आ रहे दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने सनी की बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी थी। आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
