09:58 AM, 06-Apr-2025
ड्रोन में लिखा गया जय श्री राम
इन्हीं ड्रोनों से कराई जा रही बारिश
– फोटो : संवाद
जिन ड्रोनों से श्रद्धालुओं पर सरयू के पवित्र जल की बारिश कराई जा रही है, वो भगवा रंग के हैं। उन पर जय श्री राम अंकित किया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं पर आराध्य प्रभु का आशीर्वाद यूं ही बरसता रहे।
09:54 AM, 06-Apr-2025
ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई

ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई
– फोटो : संवाद
राम जन्मोत्सव का साक्षी बनने अयोध्या आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई। इस दौरान मंदिर के सामने भक्तों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं।
09:46 AM, 06-Apr-2025
राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू

सरयू में स्नान करते श्रद्धालु
– फोटो : संवाद
सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का कारवां नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर की ओर रवाना हो रहा है। सरयू के घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। राम मंदिर में दर्शन पूजन का दौर शुरू हो गया है।
09:36 AM, 06-Apr-2025
Ram Navami Ayodhya: रामलला के ललाट पर आज होगा सूर्य तिलक, भव्य रूप में सजाई गई अयोध्या नगरी; जानें हर अपडेट
सरयू स्नान के साथ रामनवमी पर आस्था के उत्सव का आगाज
पवित्र सरयू में स्नान के साथ रामनवमी पर्व के उत्सव का आगाज हो गया है। सुबह से ही देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु सरयू के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु जय श्री राम का उद्घोष करते हुए स्नान कर रहे हैं।