Last Updated:
Priyanka Deshpande Second Husband : डीजे वासी साची से शादी के बाद प्रियंका देशपांडे काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिये अपनी दूसरी शादी के बारे में फैंस को अपडेट दिया. दोनों की लव स्टोरी एक…और पढ़ें
प्रियंका की पहली शादी प्रवीण कुमार से हुई थी. (फोटो साभार: Instagram@priyankapdeshpande)
हाइलाइट्स
- प्रियंका देशपांडे ने डीजे वासी साची से शादी की.
- वासी साची म्यूजिक और एंटरटेनमेंट जगत का चर्चित नाम हैं.
- प्रियंका और वासी साची की लव स्टोरी एक इवेंट से शुरू हुई थी.
नई दिल्ली: मशहूर टीवी होस्ट और एक्ट्रेस प्रियंका देशपांडे को नया प्यार मिल गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ के बारे में अपडेट देकर फैंस को रोमांचित कर दिया है. उन्होंने दूसरी बार शादी की जानकारी दी. उनके दूल्हे का नाम है- डीजे वासी साची. डीजे वासी साची म्यूजिक और एंटरटेनमेंट जगत का चर्चित नाम हैं. प्रियंका देशपांडे ने करीबियों के बीच 7 फेरे लिए और अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी.
वासी साची सिर्फ एक डीजे नहीं हैं, वे एक एंटरप्रिन्योर भी हैं. उनकी एक मैनेजमेंट कंपनी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाई-प्रोफाइल और एंटरटेनमेंट जगत के लोगों के बीच उनका नाम काफी मशहूर है. लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, वासी साची के साथ प्रियंका की लव स्टोरी उनके एक इवेंट के दौरान शुरू हुई थी, जिसे वे होस्ट कर रही थीं. काम के सिलसिले में हुई मुलाकात जल्द ही दोस्ती में बदल गई. वक्त के साथ उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं जो रोमांस में बदल गई. आखिरकार, उन्होंने शादी का फैसला किया.

(फोटो साभार: Instagram@djvasi_clique187)
इंस्टाग्राम के जरिये दी खुशखबरी
प्रियंका ने 16 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपने प्यार के साथ सनसेट का पीछा कर रही हूं.’ लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करके कपल को शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बधाई हो दा. आपकी खुशनुमा जिंदगी पर भगवान का आशीर्वाद बरकरार रहे.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘मेरे प्यार को बधाई. मैं बता नहीं सकता कि आप दोनों के लिए कितना खुश हूं.’
जब तलाक की अफवाहें आईं सामने
प्रियंका की पहली शादी 2016 में प्रवीण कुमार से हुई थी. 2022 में उनके तलाक की अफवाहें सामने आईं, जब लोगों ने पाया कि प्रवीण अब सोशल मीडिया के जरिये प्रियंका से कनेक्टेड नहीं हैं. प्रियंका ने तब अफवाहों का खंडन किया था. अब वासी साची के साथ प्रियंका की शादी ने उनकी जिंदगी के नए चैप्टर का आगाज कर दिया है.