अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए कई देशों पर टैरिफ लागू करने के आदेश पर साइन कर दिया है. ट्रंप ने 10 से 41 प्रतिशत तक टैरिफ का आदेश जारी किया. उनका कहना है कि यह कदम अमेरिका को आर्थिक सुरक्षा देगा और व्यापार में सालों चल रहा असंतुलन भी दूर होगा. व्हाइट हाउस ने एक फैक्टशीट जारी की है, जिसमें कई देशों के टैरिफ रेट का जिक्र है.
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की खबर के मुताबिक नए टैरिफ रेट में भारत से निर्यात पर 25%, ताइवान से आने वाले माल पर 20% और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले माल पर 30% टैरिफ शामिल है. पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत और जापान पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगा है. इसी तरह इजरायल पर 15 प्रतिशत और इराक पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगा है. ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया पर 15 प्रतिशत और श्रीलंका पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.
कब से लागू होगा नया टैरिफ रेट
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी हुई फैक्टशीट में बताया गया है कि नए टैरिफ रेट 1 अगस्त से लागू होना है, लेकिन यह आदेश के एक हफ्ते बाद प्रभाव में आएगा. ट्रंप ने कनाडा को लेकर एक अलग ही सिस्टम बना दिया है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगा है. यह पहले 25 प्रतिशत था. अमेरिका ने आरोप लगाया है कि कनाडा अवैध नशीली दवाइओं के संकट को रोकने में फेल हुआ है.
किस देश पर कितना लगा टैरिफ
- अफगानिस्तान -15%
- अल्जीरिया – 30%
- अंगोला -15%
- बांग्लादेश – 20%
- बोलीविया – 15%
- बोस्निया और हर्ज़ेगोविना -30%
- बोत्सवाना – 15%
- ब्राजील – 10%
- ब्रुनेई – 25%
- कंबोडिया -19%
- कैमरून – 15%
- इक्वाडोर 15%
- इक्वेटोरियल गिनी 15%
- घाना – 15%
- गुयाना 15%
- आइसलैंड 15%
- भारत 25%
- इंडोनेशिया 19%
- इराक 35%
- इजरायल 15%
- जापान 15%
- जॉर्डन 15%
- कजाकिस्तान – 25%
- लाओस 40%
- लेसोथो 15%
- लीबिया 30%
- लिकटेंस्टीन – 15%
- मेडागास्कर – 15%
- मलावी 15%
- मलेशिया 19%
- म्यांमार 40%
- नामीबिया 15%
- नाउरू 15%
- न्यूजीलैंड 15%
- निकारागुआ 18%
- नाइजीरिया 15%
- पाकिस्तान 19%
- दक्षिण अफ्रीका – 30%
- दक्षिण कोरिया – 15%
- श्रीलंका – 20%
- स्विट्जरलैंड – 39%
- सीरिया 41%
- ताइवान 20%
- थाईलैंड 19%
- तुर्किए 15%
- वियतनाम – 20%
- जिम्बाब्वे – 15%