पनकी के लॉजिस्टिक पार्क से 3.92 करोड़ की निकिल प्लेटें लदे कंटेनर को चोरी करने के दो आरोपियों को शुक्रवार को पनकी पुलिस और हरियाणा की एसटीएफ ने रोहतक से गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर एक -एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के हिसार जिले के बादशाहपुर निवासी सोनू और रोहतक जिले के गांव भैणी महाराज निवासी मंजीत हैं। पनकी पुलिस दोनों को लेकर रविवार को शहर पहुंचेगी।
16 मार्च को हुई चोरी के इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मंजीत के बड़े भाई और वारदात के मास्टरमांइड संदीप लोहार को 30 जून को बागपत में एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। अब तक आरोपियों के पास से 301 किलो, छह लाख रुपये और हांडा अमेज कार बरामद की थी। सोनू चोरी करने संदीप के साथ पनकी आया था। जबकि मंजीत ने माल हरियाणा पहुंचने के बाद उसे ठिकाने लगवाने में सहयोग किया था। आरोपियों ने चोरी किए कंटेनर को लॉजिस्टिक पार्क से लगभग 300 मीटर दूर एसीसी के गोदाम के पास खाली करके छोड़ दिया था।
आरोपियों ने 1280 रुपये किलो के हिसाब से दिल्ली में माल बेचा था। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि लॉजिस्टिक पार्क के मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 2800 से ज्यादा कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों के हरियाणा में होने का सुराग मिला था। पुलिस ने 27 मार्च को भिवानी के कृष्ण सिंह, राजकुमार, हिसार के ईश्वर सिंह, दिल्ली के सोनिया विहार निवासी विनय शुक्ला और रोहतक के सुमित उर्फ मित्ती को पकड़ा था। इसके बाद विवेचना आगे बढ़ने पर अन्य की गिरफ्तारी हुई थी।