Last Updated:
Rajinikanth Film Coolie: रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ के लिए जोरों पर काम चल रहा है. इसमें श्रुति हासन भी नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और वह डबिंग में जुट गई हैं.
अगस्त में रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’.
हाइलाइट्स
- श्रुति हासन ने ‘कुली’ के लिए डबिंग शुरू की.
- रजनीकांत की ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज होगी.
- रजनीकांत की 171वीं फिल्म है ‘कुली’.
नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ अगस्त में थिएटर्स में दस्तक देगी. फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है. इसमें कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी नजर आएंगी. अब एक्ट्रेस ने ‘कुली’ की शूटिंग पूरी करने के बाद डबिंग में जुट चुकी हैं. उन्होंने इसकी झलक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दिखाई है.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रुति हासन ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह हेडफोन लगाए हुए स्टूडियो में नजर आ रही हैं. श्रुति हासन ने कैप्शन में लिखा, ‘डबिंग टाइम’. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है. हाल ही में कन्नड़ एक्टर उपेंद्र ने पहली बार पुष्टि की कि ‘कुली’ में उनका रजनीकांत के साथ कॉम्बिनेशन सीन हैं.

श्रुति हासन ने ‘कुली’ के लिए शुरू किया डबिंग का काम.
मेकर्स ने बताई रिलीज डेट
लोकेश कनगराज की एक्शन फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट का मेकर्स ने हाल ही में ऐलान किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म इस साल 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने एक्स के जरिए यह घोषणा की गई.
आमिर खान करेंगे कैमियो?
आमिर खान भी रंजनीकांत की इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. फिल्म में रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी अहम किरदारों में दिखेंगे. इसके साथ ही हाल ही में पूजा हेगड़े की भी फिल्म कुली में एंट्री हुई है.
रजनीकांत की 171वीं फिल्म
बताते चलें कि लोकेश कनगराज और रजनीकांत की ‘कुली’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें श्रुति हासन के साथ तेलुगू स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े सितारे दिखेंगे. सन पिक्चर्स ने फिल्म का निर्माण किया है और इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. ‘कुली’ रजनीकांत की 171वीं फिल्म है, सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है.