दुद्धी/सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद कुंवर छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि अधिवक्ताओं के विधिक सहयोग के बिना जनप्रतिनिधि एक कदम आगे नहीं बढ़ सकता। विद्वत समाज के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा के बीच अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, कनहर सिंचाई परियोजना से नहरों में शीघ्र पानी चालू कर कृषकों के भूमि को सिंचित करने, त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्थान पर नई ट्रेन चालू करने, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के बैठने के लिए हाल का निर्माण कराने आदि की जनहित की मांग का त्वरित निस्तारण कर शीघ्र पूर्ण कराने के आश्वासन के बीच सपा की सरकार बनने पर दुद्धी कों जिला बनाने की बात के बीच सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र भेंट किया गया। सांसद ने नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं बधाई ज्ञापित किया। उद्बोधन से पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट को सम्मान समारोह के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी पांडेय कों पद एवं गोपनीयता की शपथ एल्डर कमेटी चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने दिलाई। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर मनोज कुमार मिश्रा व अंजनी कुमार सिंह कों पद एवं गोपनीयता की शपथ व नवनिर्वाचित तीन बार के सचिव महेंद्र कुमार जायसवाल कों शपथ चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने दिलाई। सहसचिव प्रशासन अभिनाथ यादव सह सचिव प्रकाशन राजीव मिश्रा सह सचिव पुस्तकालय राकेश अग्रहरी कों पद व गोपनीयता की शपथ एल्डर कमेटी सदस्य रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने संयुक्त रूप से दिलाया। जबकि गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ सदस्य 10 वर्ष से ऊपर पद व गोपनीयता की शपथ विनय कुमार गुप्ता को रामेश्वर प्रसाद तिवारी ने शपथ दिलाया। मनोनीत कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुभेष कुमार मौर्य कों पद एवं गोपनीयता की शपथ एल्डर कमेटी सदस्य छोटेलाल गुप्ता द्वारा दिलाया गया। मनोनीत कोषाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता कों पद एवं गोपनीयता की शपथ संतोष कुमार गुप्ता द्वारा दिलाई गई।गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ सदस्य पद हेतू पद एवं गोपनीयता की शपथ इंद्रेश कुमार, सुख सागर, कमलेश पुरी कों शपथ एल्डर कमेटी के सदस्य रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट ने दिलाई। गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ सदस्य पद हेतू सुमन कुमारी एडवोकेट गोविंद कुमार अग्रहरी नीरज कुमार कों पद एवं गोपनीयता की शपथ सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट ने दिलाई। सिविल बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता नाम लोचन तिवारी एडवोकेट ने अतिथियों का आभार, नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई ज्ञापित के साथ अधिवक्ता एवं वादकारीहित में शौचालय, शुद्ध पेयजल व सामुदायिक भवन का निर्माण की मांग रखी। जबकि नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने रांची से लखनऊ के लिए नई ट्रेनों का परिचालन, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव दुद्धी नगर में करने एवं नहरों में पानी किसानों को उपलब्ध कराने की मांग रखी।

दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव व नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग सदन में उठाने आदि मुद्दों पर सांसद का ध्यान आकर्षण कराया। रावटसगंज सोनभद्र से पधारे चर्चित वरिष्ठ अधिवक्ता विकास शाक्य एडवोकेट ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जिम्मेदार संवैधानिक संस्थाओं में अधिवक्ताओं की बजाय जनप्रतिनिधियों से जो विषय का ज्ञान नहीं रखते से कार्य कराया जाता हैं यह देश एवं संविधान का दुर्भाग्य है। सोनभद्र बार संगठन महामंत्री अखिलेश कुमार पांडे एडवोकेट ने वक्ताओं के विभिन्न मांगों का समर्थन करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम मनोहर यादव ने विद्वत समाज को संगठित होकर कार्य करने व नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं ज्ञापित किया। शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्षता कर रहें विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट बार काउंसिल सदस्य उत्तर प्रदेश ने अतिथियों का आभार वन्दन के बीच नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं ज्ञापित की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया संचालन सत्यनारायण यादव एडवोकेट ने किया। इस मौके पर अशोक कुमार मिश्रा एडवोकेट, अरुणोदय जौहरी एडवोकेट,कुलभूषण पांडे एडवोकेट, रामपाल जौहरी एडवोकेट, कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट, सोनभद्र बार एसोसिएशन पूर्व उपाध्यक्ष अनुज अवस्थी, बनारस बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे एडवोकेट, जवाहर लाल एडवोकेट, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट,शंन्नो बानो एडवोकेट, संगीता वर्मा, ममता मोर्य,सपा विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव आदि सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।