Last Updated:
धर्मेंद्र का बीते दौर के अभिनेता राज कुमार के साथ बुरी तरह झगड़ा किया और यहां तक कि उसका कॉलर भी पकड़ लिया जिससे दोनों के बीच मामला और बढ़ गया. बाद में वो फिल्म की शूटिंग छोड़कर सेट से बाहर चला गया था.
हाइलाइट्स
- इंडस्ट्री में अपने अहंकार के लिए भी मशहूर थे राज कुमार
- बॉम्बे पुलिस में एक सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम कर चुके थे राज कुमार
- घर्मेंद्र ने एक बार में ही तोड़ डाला था राज कुमार का गुरूर
नई दिल्लीः दिवंगत बॉलीवुड स्टार राज कुमार (Raj Kumar) ने एक रहस्यमय आकर्षण दिखाया जिसने उन्हें स्क्रीन पर एक इंप्रेसिव प्रजेंस दी थी. फिल्मों में आने से पहले, उन्होंने बॉम्बे पुलिस में एक सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम किया था, और सिल्वर स्क्रीन पर अपने साथ एक ईमानदार पुलिस वाले व्यक्तित्व को भी लाया. जितना उनका अपने काम के लिए सम्मान किया जाता था, उतना ही लोग उनके व्यवहार के कारण उनसे डरते भी थे. हालांकि, एक अभिनेता है जिसने उनका घमंड तोड़ा और उनसे बेबाक बात करने और हाथापाई करने की भी जुर्रत की थी. और वो दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र थे. यहां हम उन्हीं का एक किस्सा जाहिर कर रहे हैं.
शोले अभिनेता को राज कुमार ने कहा बंदर
साल 1965 की फिल्म काजल के निर्माण के दौरान, राज कुमार ने धर्मेंद्र के मस्कुलर लुक पर एक कमेंट किया था, जो अभिनेता को पसंद नहीं आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म निर्माता राम माहेश्वरी से पूछा कि क्या उन्हें फिल्म के लिए अभिनेता चाहिए या पहलवान. यह सुनकर धर्मेंद्र भड़क गए, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, बाद में राज कुमार ने धर्मेंद्र का मजाक उड़ाया, उन्हें बंदर कहा और उनके मजाक पर हंसे. इस बार, शोले अभिनेता ने अपना आपा खो दिया और राज कुमार को कॉलर से पकड़ लिया था. अगर क्रू मेंबर्स ने बीच-बचाव नहीं किया होता और दोनों को दूर नहीं किया होता तो मामला और बढ़ सकता था.
मामला इतना बड़ा कि राज कुमार को बीच में छोड़नी पड़ी शूटिंग
धर्मेंद्र के साथ तीखी बहस के बाद, राज कुमार कथित तौर पर सेट से बाहर चले गए और आगे की शूटिंग करने से मना कर दिया. दोनों अभिनेताओं को शांति बनाने और साथ काम करने के लिए मनाने के बाद आखिरकार फिल्म पूरी तरह से तैयार हो गई. काजल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसमें मीना कुमारी, पद्मिनी, मुमताज और हेलेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.
सनी देओल के बेटे की मौजूदगी में भी राज कुमार ने की थी हीमैन पर विवादित टिप्पणी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र और राज कुमार के बीच एक प्राइवेट पार्टी में दूसरी बार भी झगड़ा हुआ. अफवाहों का दावा है कि राज कुमार ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की मौजूदगी में उनके बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राज कुमार की 1996 में गले के कैंसर के कारण मृत्यु हो गई. उनके बेटे पुरु राजकुमार ने भी कुछ फिल्मों में काम किया. काम के अलावा, वो इंडस्ट्री में अपने अहंकार के लिए भी मशहूर थे, जिससे शूटिंग के दौरान उनके को-स्टार्स के लिए उनके साथ तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता था.