Last Updated:
अभिनेता आमिर खान और उनकी बेटी इरा खान ने अपने रिश्ते और अभिनेता के करियर ने उनके निजी जीवन पर इम्पेक्ट पड़ा, इस बारे में खुलकर बात की.
हाइलाइट्स
- आमिर खान और इरा खान ने खुलकर ही अपने रिश्तों पर बात
- इरा खान मानती हैं पिता आमिर को दोषी
- आमिर को भी है बेटी को वक्त न देने की बात
नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Bollywood superstar Aamir Khan) और उनकी बेटी इरा खान ( Ira Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने आमिर के करियर, इरा की आकांक्षाओं (aspirations) और पिछले कुछ सालों में उनके रिश्ते के विकास के बारे में बात की है. आमिर ने यह भी बताया कि कैसे उनकी निजी जिंदगी की कीमत पर उनका करियर उनकी पहली प्रायोरिटी बन गया.
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, आमिर ने कहा, ‘मैं फिल्मों और सिनेमा के जादू में खो गया था, और मुझे 35 साल बाद अपनी अबसेंस यानी अनुपस्थिति का एहसास हुआ, और मैंने खुद को बहुत दोषी माना. आपको यह भी एहसास होता है कि आप उस समय को कभी वापस नहीं पा सकते हैं, और यह आपको परेशान करता है.’
जब उनसे पूछा गया कि वो गिल्ट फीलिंग से कैसे निपटते हैं, तो अभिनेता ने कहा, ‘मैं चीजों को कालीन के नीचे नहीं झाड़ता और उनसे निपटने से बचता नहीं हूं. मुझे अपनी भावनाओं के साथ जीना पसंद है. इसलिए जब भी मेरी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो मैं उदास हो जाता हूं. मैं उनका शोक मनाता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा, तो यह मेरे जीवन भर मेरे साथ रहेगा.’ वहीं उनकी बेटी भी उन्हें जरूरत पर उनकी पेरेंटिंग न करने पर खुद से बड़ा दोषी मानती हैं.
उनकी बेटी इरा खान ने अपने पिता आमिर खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और माफी और हीलिंग पर अपने विचार साझा किए. इरा ने कहा, ‘वो खुद पर जितना ब्लेम मानते हैं उससे कहीं ज्यादा उसे फील करते हैं. मेरे दिमाग में, दोष मुझ पर भी है, और कुछ चीजें ऐसी हैं जो मैं भी ठीक से नहीं कर पाती, जैसे कि गुस्सा कैसे महसूस किया जाए और कैसे व्यक्त किया जाए, यह नहीं जानना. मैं पिछले 2 सालों से बेहतर बनने की कोशिश कर रही हूं और एक बार ऐसा होने के बाद, मैं तय कर सकती हूं कि मुझे किस बात पर गुस्सा है, और फिर माफी की शुरुआत हो सकती है.’ इरा का कहना है कि मैं जितनी दोषी हूं, उससे कहीं ज्यादा उनके पेरेंट्स भी हैं जो उनके साथ नहीं थे.बता दें कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता से दो बच्चे हैं, इरा और जुनैद खान, और दूसरी पत्नी किरण राव से एक और बेटा आजाद है. अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि वह गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में हैं.