Capricorn May Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मई (May 2025) का महीना मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Makar Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि मई का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
कुंभ राशि के लिए मई का महीना मिश्रित फल देने वाला रहेगा. करियर-कारोबार की दृष्टि से मई महीने का पूर्वार्ध आपके लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है. इस दौरान रोजी-रोजगार के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों पर अचानक से अतिरिक्त कार्य का बोझ आ सकता है.
इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को अपने काम में लापरवाही करने से बचना चाहिए अन्यथा उन्हें अपने सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को मई महीने के पहले सप्ताह में मनचाहा मुनाफा कमाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपको बाजार में अपनी साख बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है.
इस दौरान आपको अपने कारोबार से जुड़े कागज संबंधी कार्य पूरे करके रखना उचित रहेगा, अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. आर्थिक दृष्टि से बात करें तो माह का पूर्वार्ध थोड़ा खर्चीला रहने वाला है. इस दौरान घर की मरम्मत, साज-सज्जा से जुड़े सामान की खरीददारी, किसी व्यक्ति के इलाज अथवा अन्य जरूरी कार्यों पर बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है.
मई महीने के उत्तरार्ध का समय करियर-कारोबार के लिए गुडलक लिए हुए है इस दौरान आप व्यवसाय में मनचाहा लाभ कमाने में कामयाब होंगे. कारोबार के विस्तार की योजनाएं सफल होंगी. इस दौरान आपको आर्थिक लाभ के नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता को साबित करने में कामयाब होंगे.
कुंभ राशि के जातकों को रिश्तों की उलझी डोर को सुलझाने के लिए धैर्य से काम लेना होगा. ध्यान रहे कि लव पार्टनर के साथ बेवजह की बातों पर विवाद करने से न सिर्फ बनी बात बिगड़ेगी बल्कि बदनामी भी झेलनी पड़ सकती है. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए जीवनसाथी के साथ संवाद बनाए रखें और उसकी भावनाओं की कद्र करें.
उपाय: ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.