Capricorn May Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मई (May 2025) का महीना मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Makar Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि अप्रैल का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
मकर राशि के लिए मई का महीना सपनों को साकार करने वाला साबित होगा. इस माह यदि अपने काम को सही समय पर सही तरीके से करने का प्रयास करते हैं तो आपको निश्चित रूप से परिश्रम और प्रयास का पूरा फल मिल सकता है. करियर और कारोबार की दृष्टि से मई का महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
माह की शुरुआत में ही आपको रोजी-रोजगार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस दौरान मनचाही जगह पर तबादले या प्रमोशन की मनोकामना पूरी हो सकती है. न सिर्फ नौकरीपेशा लोगों के लिए बल्कि व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी मई माह की शुरुआत शुभता लिए है.
इस दौरान उन्हें मनचाहा लाभ होगा. बाजार में उनकी साख बढ़ेगी. इस दौरान आप धन कमाने के साथ-साथ उसकी बचत करने में भी कामयाब होंगे. मकर राशि के जातकों को इस माह किसी भी काम को छोटा या बड़ा समझने की बजाय उसे पूरे मनोयोग के साथ करने का प्रयास करना चाहिए. माह के मध्य में आप नई चीजों को सीखने अथवा नए कारोबार की तरफ कदम आगे बढ़ा सकते हैं.
ऐसा करते समय आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. इस दौरान आप भूमि-भवन, वाहन आदि पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं. किसी प्रिय व्यक्ति से सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है. युवा वर्ग का अधिकांश समय मौज-मस्ती, पिकनिक-पार्टी आदि में बीतेगा.
माह के उत्तरार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. रिश्ते-नाते की दृष्टि से मई महीने का पूर्वार्ध आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान घर-परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा.
माह के उत्तरार्ध में आपको विवाद से बचने के लिए लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना उचित रहेगा. लव पार्टनर के साथ आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: शनिवार के दिन पीपल के नीचे आटे का चौमुखा दीया जलाएं.
Mandodari: रावण की पत्नी मंदोदरी से आज की नारी को कौन सी बात सीखनी चाहिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.