लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अपने पिछले सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर पूरे देश में लखनऊ का नाम रोशन किया है। जहाँ एक ओर, सीएमएस के 8 छात्रों ने आईएससी बोर्ड परीक्षा में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर इतिहास रचा है तो वहीं दूसरी ओर आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 2 छात्रों ने 99.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। खास बात यह है कि इस वर्ष सीएमएस के 43 छात्रों ने ऑल इण्डिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंक अर्जित कर नया इतिहास सृजित किया है जबकि 72 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में सिटी मोन्टेसरी स्कूल सर्वश्रेष्ठ है।

आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परिणाम में 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित करने वाले सीएमएस के 8 मेधावी छात्रों में वेदिका वत्स, त्वेशा गर्ग, समर्थ द्विवेदी, प्रणव सूरी, आशीष शुक्ला, श्रेया वर्मा, गौरिका लूथरा एवं आरुषी सिंह चौहान शामिल हैं। इसी प्रकार, आईसीएसई (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्रों में आद्या चौहान एवं पलक राय शामिल हैं। आईएससी में सीएमएस के 46 छात्रों ने जबकि आईसीएसई में 26 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।
इस वर्ष सीएमएस से कुल 6856 छात्रों ने आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड मेें प्रतिभाग किया, जिसमें से 3920 (57.2 प्रतिशत) छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक जबकि 1555 छात्रों (22.7 प्रतिशत) ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।