बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित अटल अस्पताल परिसर में ‘अमृत फार्मेसी’ दुकान का उद्घाटन महाप्रबंधक के कर कमलों द्वारा किया गया। अमृत फार्मेसी दुकान का शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे बीना परियोजना के महाप्रबंधक राजकुमार सिंह के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। बताया जा रहा है कि यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनसीएल की जनहितैषी पहल है। यहाँ कर्मचारियों, श्रमिकों एवं आम जनता को समय पर आवश्यक दवाएं सहजता से बेहतर और सस्ता दवा मिलेगी जिससे उनके बेहतर स्वस्थ और आर्थिक बोझ भी घटेगा। यह दुकान सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक सोमवार से शनिवार तक खोली जाएगी और रविवार को बंदी की बात कही गयी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पी के श्रीवास्तव एसओपी बीना, विवेक खरे, मुख्य चिकित्सा सेवाएं (CMS), एनसीएल अजय कुमार, महामंत्री, CMS अरुण दुबे, महामंत्री, बंसअशोक पांडे, महामंत्री, हमसे, सर्वेश सिंह, सेक्रेट्री जनरल, क्मोई, अशोक सिंह, प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहे।