सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज डायट परिसर उरमौरा में 1914 छात्राओं के साईकिल वितरण स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय सुबह 09.00 बजे सभी छात्राएं उपस्थित हो जायें एवं परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर छात्राओं को व उनके अभिभावक को पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा पानी के टैंकर व साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात पर बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। जिससे सड़कों पर जाम आदि की समस्या न होने पायें।

डायट परिसर में जनजाति वर्ग की 1914 छात्राओं को साईकिल वितरण किया जायेगा, जिसमें समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गौंड़ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगें। जिनके द्वारा साईकिल का वितरण किया जायेगा। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।