सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोधाडीह गांव में विषैले जंतु के काटने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय प्रमिला देवी पत्नी बालकिशुन चेरो को घर की साफ सफाई करते समय एक विषैले जंतु ने काट लिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर हास्पिटल जा रहे थे कि रास्ते में ही गुरुवार की शाम लगभग साढ़े 4 बजे महिला की मौत हो गई। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हॉउस भेज दिया। विंढमगंज पुलिस ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।