बीना/सोनभद्र। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशनों/संघों के संयुक्त मंच 15 मई को दिल्ली में बैठक किया और 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल की समीक्षा किया। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की सराहना किया।
सयुक्त मंच ने सरकार से अपील की थी कि वह देश के भीतर इस संकट की घड़ी में नफरत फैलाने वाले अभियान चला रहे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उक्त परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार करने के बाद, देश के जिम्मेदार और देशभक्त नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त मंच ने देशव्यापी आम हड़ताल की तिथि को 20 मई से बढ़ाकर 9 जुलाई 2025 करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन और श्रमिकों, किसानों तथा आम जनता की अन्य जायज मांगों के हक में लिया गया है। यह भी तय किया गया कि 20 मई को सभी राज्य की राजधानियों, जिलों, औद्योगिक क्षेत्रों और कार्यस्थलों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन/जुटान किए जाएंगे। इस पृष्ठभूमि में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशनों/संघों का संयुक्त मंच देशभर के कामगारों और उनकी यूनियनों से अपील करता है कि वे आम हड़ताल की तैयारियों को और तेज करें और 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को ऐतिहासिक सफलता बनाएंगे। बैठक मे इंटक, एआइयूटीयूसी, एटक, एचएमएस, सीटू, टीयूसीसी, सेवा, एलपीफ, यूटीयूसी तथा स्वतंत्र सेक्टोरल फेडरेशन्स/संघ ने भाग लिया।