बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल कृष्णशीला खादान परिसर से सोमवार को शाम लगभग 7 बजे बाइक चोरी होने से हड़कंप मच गया। पुलिस एवं एनसीएल के सुरक्षा विभाग छान बीन में जुटी है।
बताया जा रहा है कि नन्दलाल प्रजापति पुत्र हीरामनी प्रजापति निवासी डिबूलगंज प्रत्येक दिन की भांती दोपहर लगभग 2 बजे कृष्णशीला परियोजना के कोलयार्ड में बने स्टैंड पर खड़ा कर ड्यूटी चला गया। शाम को ड्यूटी से वापस आया तो वहां से बाइक गायब देख परेशान हो गया। काफ़ी खोज बीन करने के बाद भी पता नहीं चल पाई। पुलिस को दिए गये तहरीर के आधार पर पुलिस एवं एनसीएल सुरक्षा विभाग सीसीटीबी फुटेज देख चोर का पता लगाने में जुट गयी है। क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से लोगो में आक्रोश बढ़ रहा है। अभी तक चोर को पकड़ पाने में पुलिस का हाथ खाली है। दो दिन पूर्व इसी स्थान से कुछ दुरी पर बीना परिसर से भी हुए चोरी का पता नहीं चल पाई है।तब तक चोरी की दूसरी घटना भी घट गयी।