सोनभद्र / एबीएन न्यूज। उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज सोनभद्र ने अवगत कराया है कि वर्तमान समय में तीव्र धूप व गर्मी से आम जनजीवन बेहाल हो रहे हैं तथा जगह-जगह पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे गर्मी के लूह से बचाव हेतु पेयजल दवा, साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति किया जाना आवश्यक है, जिससे लिये निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आम जनमानस से अपील की जाती है कि प्रचण्ड गर्मी के दृष्टिगत दोपहर 12.00 बजे से 03.00 बजे तक यदि आवश्यक न हो तो बाहर न निकलें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व संयुक्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त दवा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि गर्मी से बचाव हेतु पर्याप्त दवा व पाउडर का वितरण किया जाये साथ ही मच्छरों से बचाव हेतु दवा का छिड़काव करया जाये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ की जाय तथा जिन क्षेत्रों में पेयजल की दिक्कतें हैं, वहां पर टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जाये साथ ही यह दिखवा लिया जाये कि जो हैण्डपम्प खराब हो उसे तत्काल बनवाकर अथवा रिबोर कराकर पेयजल उपलब्ध कराया जाये कि किसी भी दशा में समस्या उत्पन्न न होने पायें। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में खराब ट्रान्सफार्मर को तत्काल ठीक कराया जाये। यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब होता है तो उसे 24 घण्टे के अन्दर प्रत्येक दशा में ठीक कराया जाय। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय, रोस्टर के अनुसार विद्युत कटौती से जनमानस को पूर्व से अवगत कराया जाये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि तहसील राबर्ट्सगंज के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सम्बन्धित विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करें तथा समय-समय पर स्वयं भी औचक रूप से निरीक्षण करते रहें, जिससे आम जनमानस को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न होने पायें।