बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। थाना अनपरा परिक्षेत्र में स्थित रेणुसागर चौकी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे आरोपियों के घर पर सोमवार को न्यायालय द्वारा निर्गत प्रक्रिया आदेश कुर्की की उद्घोषणा अन्तर्गत 84 बीएनएसएस का निष्पादन करते हुए प्रक्रिया आदेश को चस्पा कराया। रेणुसागर चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि अनपरा थाने पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 18/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 109, 331(6) बीएनएस के मामले में संबंधित आरोपी सफीना खातून पत्नी मेराज निवासी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र एवं अन्य 06 नफर की गिरफ्तारी/हा0अ0 होने के संबंध में मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत प्रक्रिया आदेश कुर्की की उद्घोषणा अन्तर्गत 84 बीएनएसएस का निष्पादन करते हुए प्रक्रिया आदेश को चस्पा कराया गया तथा डुगडुगी बजवाकर संसूचनाओं का प्रसार प्रचार किया गया तथा आरोपीगण न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने हेतु आदेश का अक्षरशः अनुपालन कराया गया। नोटिस चस्पा होने से सम्बंधितों में हड़कंप मच गया है।