नई दिल्ली. बॉलीवुड की खूबसूरती एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने सिल्वर स्क्रीन डेब्यू से पहले अपनी फिल्म और परिवार के बारे में खुलकर बात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता ने भी उन्हें नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि कपूर परिवार की महिलाएं काम नहीं कर सकतीं.
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही एक्ट्रेस ने अपने परिवार को लेकर कई अहम बातें की थी. करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कपूर परिवार में जीवन और अपने भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में बात की थी.साल 1991 में उन्होंने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.कपूर परिवार से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा के कंधों पर बहुत जिम्मेदारी थी, लेकिन उनके डेब्यू से पहले का एक पुराना इंटरव्यू बताता कि इस दबाव से वह पूरी तरह वाकिफ थीं और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार थीं.
निर्माता चंदा पटेल ने कान में की करण जौहर की तारीफ, बोलीं-‘नए टैलेंट को सपोर्ट करने…’
पिता से मिली थी एक्ट्रेस बनने की प्रेरणा
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक करिश्मा कपूर ने अपने दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मुझे नहीं पता लोग क्यों इस भ्रम में हैं कि कपूर परिवार की महिलाए काम नहीं कर सकती. यह उनका अपना सेलेक्शन था. आखिरकार, मेरा पूरा परिवार अभिनेताओं से भरा हुआ है, और मेरे पिता और मेरे चाचा ने हीरोइनों से शादी की है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं है, बल्कि उनके पिता, रणधीर कपूर, ने उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए प्रेरित किया था. करिश्मा ने बताया था कि उनके दोनों माता-पिता उन्हें आगे बढ़ने के लिए सलाह देते हैं, और वह सिर्फ वही करती हैं जो उनके साथ मिलकर वह तय करती हैं.
कपूर खानदान का नाम नीचा मत करना
अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘मेरे पिता मुझे एक्टिंग के लिए इंस्पायर करते हैं, और वह हमेशा कहते हैं, ‘कपूर नाम को नीचा मत दिखाना.’ वह मेरे पीछे बहुत मजबूती से खड़े हैं, और मैं उनकी सलाह लेती हूं. हम सब एक साथ बैठकर काम के बारे में बात करते हैं. मैं चाहती हूं कि हर कोई इस बात को अपने दिमाग से निकाल दें कि कपूर परिवार की सोच ऐसी है.
दादा ने बचपन में दी थी ये सलाह
अपने इसी इंटरव्यू में, करिश्मा कपूर ने अपने दादा राज कपूर के साथ अपने रिलेशन के बारे में भी बात की थी. उन्होंने बताया कि वह उनके सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत थे. मैं अपने दादा को कभी निराश नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे पता है कि वह ऊपर से मुझे देख रहे हैं और मुझे मार्गदर्शन दे रहे हैं. जब मैं बच्ची थी, तब भी उन्हें पता था कि मैं एक एक्ट्रेस बनना चाहती हूं और उन्होंने मुझसे कहा था, ‘लो लो, मुझे पता है कि तुम एक्ट्रेस ही बनना चाहती हो, लेकिन अगर तुम बनो, तो सबसे अच्छी बनो या बिल्कुल मत बनो.’
बता दें कि स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने बताया था कि लोगों ने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ देखी और थिएटर से बाहर आए तो किसी को भी स्विमसूट याद नहीं था. हर कोई उस वक्त मेरी एक्टिंग की तारीफ कर रहा था. मेरे लिए उस वक्त सबसे ज्यादा मायने ये रखता था कि मेरे माता पिता इस बारे में क्या सोचते हैं.दरअसल, ऋषि कपूर पहले से ही करिश्मा एक्ट्रेस बनने के खिलाफ थे और इस फिल्म में बिकिनी सीक्वेंस की वजह से भी वह उनसे नाराज हो गए थे.इसके बाद करिश्मा का ये बयान सामने आया था.