लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने आज लखनऊ-उतरेटिया-ट्रांसपोर्ट नगर-आलमनगर-लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर रेलवे संरक्षा व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म, शौचालय, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम, उद्घोषणा प्रणाली एवं सेकंड एंट्री पर जारी निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके पश्चात उनका आगमन ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहाँ उन्होंने यात्री सुविधाओं और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए।

आलमनगर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने रेल कोच रेस्टोरेंट, सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम, स्वच्छता व्यवस्था, अप्रोच रोड और ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक का यह निरीक्षण यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं रेल संरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।