हमास ने शुक्रवार को कहा कि उसने गाजा में संघर्ष विराम के नए प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। साथ ही यह भी कहा कि इस पर आगे बातचीत की जरूरत है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हमास ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सुझाए गए 60 दिनों के युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है या नहीं।
हमास इस बात की गारंटी मांग रहा है कि शुरुआती संघर्ष विराम के बाद युद्ध पूरी तरह समाप्त हो जाए, जो लगभग 21 महीने से जारी है। राष्ट्रपति ट्रंप इस पर समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं, और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सप्ताह एक समझौते पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस का दौरा करने वाले हैं।
इस्राइली हवाई हमले में 15 फलस्तीनियों की मौत
हमास के बयान से कुछ ही समय पहले शुक्रवार सुबह इस्राइल ने गाजा में हवाई हमला किया, जिसमें 15 फलस्तीनी मारे गए। इसके अलावा, एक अस्पताल ने कहा कि सहायता मांगने के दौरान गोलीबारी में 20 अन्य लोग मारे गए।
ये भी पढ़ें: Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप ने विधेयक पर किए दस्तखत, कर छूट-व्यय कटौती से जुड़ा OBB बिल बना अमेरिकी कानून
गाजा में एक महीने के अंदर 613 फलस्तीनियों की मौत
इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि उसने गाजा में एक महीने के अंदर 613 फलस्तीनियों की हत्या दर्ज की है, जब वे सहायता पाने की कोशिश कर रहे थे। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि ज्यादातर लोग इस्राइल समर्थित अमेरिकी संगठन द्वारा संचालित खाद्य वितरण केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश करने के दौरान मारे गए, जबकि अन्य संयुक्त राष्ट्र या अन्य मानवीय संगठनों से जुड़े सहायता ट्रकों की प्रतीक्षा में एकत्र हुए थे।
युद्ध रोकने के प्रयास जारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल 60 दिन के संघर्ष विराम के लिए तैयार है, और अमेरिका इस दौरान सभी पक्षों से बातचीत कर युद्ध को खत्म करने की कोशिश करेगा। उन्होंने हमास से कहा कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार कर ले, इससे पहले कि हालात और बिगड़ें। वहीं, शुक्रवार देर रात हमास ने कहा कि उसने मिस्र और कतर के जरिये मध्यस्थों को अपनी ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ दे दी है और वह इस प्रस्ताव को लागू करने पर बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि किस बात पर और बातचीत करनी है।
ये भी पढ़ें: PM In Caribbean: संस्कृति, क्रिकेट, मिर्च मसाले से नई विश्व व्यवस्था तक, एक पेड़ मां के नाम भी; देखिए झलकियां
हमास ने वार्ता के लिए रखीं हैं कुछ शर्तें
वार्ता से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हमास की कुछ शर्तें हैं, जिनके लिए वह अनुरोध कर रहा है। हमास ने शर्तें रखी हैं कि इस्राइली सेना को 2 मार्च से पहले की स्थिति में लौटना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के जरिये गाजा में पर्याप्त मदद पहुंचनी चाहिए। अगर जरूरत पड़े तो 60 दिनों के बाद भी बातचीत जारी रह सके, ताकि युद्ध पूरी तरह खत्म हो और सभी बंधक छोड़े जाएं। हालांकि, पहले भी हमास की ऐसी मांगों पर बातचीत टूट चुकी है, क्योंकि इस्राइली पीएम नेतन्याहू का कहना है कि इस्राइल हमास को पूरी तरह खत्म करने तक लड़ाई जारी रखेगा।
ट्रंप ने कहा- अगले 24 घंटों में पता चल जाएगा
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) देर रात एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या हमास युद्ध विराम के लिए नवीनतम रूपरेखा पर सहमत हो गया है, तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या होता है। हमें अगले 24 घंटों में पता चल जाएगा।’
संबंधित वीडियो