Last Updated:
साल 2003 में अक्षय कुमार की एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी,जिसने लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म में अक्षय ने जिद करके करीना कपूर को कास्ट कराया था. अब उसी किस्से पर पूर्व CBFC प्रमुख Pahlaj Nihalan…और पढ़ें
नखरे दिखाकर एक्टर हुआ फेल
हाइलाइट्स
- साल 2003 की वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फेल.
- लीड हीरो ने करीना कपूर को जिद पर अड़कर कराया था कास्ट.
- फिल्म के प्रोड्यूसर ने सुनाया पूरा किस्सा.
सेंसर बोर्ड (CBFC) के चीफ रह चुके पहलाज निहलानी ने हाल ही में ‘लर्निंग विद द लेजेंड’ पॉडकास्ट में कई अहम राज से पर्दा उठाया ता उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स की मोटी फीस और नखरों पर होने वाले खर्च पर भी खुलकर बात की. साथ ही पहलाज ने कहा कि पहले के हीरो कभी भी हीरोइन या बाकी एक्टर्स की कास्टिंग में अपनी राय नहीं रखते थे. लेकिन अब वक्त काफी बदल गया है.
पहलान निलानी का चौंकाने वाला खुलासा

जिद पर किया था करीना को कास्ट
बूढ़े एक्टर जवान एक्ट्रेस की डिमांड करते हैं
पहलाज निलानी ने खुलासा किया कि ये ट्रेंड पहले नहीं था. अक्षय ने इस फिल्म के बारे में सुनते ही कहा कि हम कल ही फिल्म शुरू कर सकते हैं. आप मुझे कुछ भी फीस दे सकते हैं. लेकिन हीरोइन करीना ही होंगी. उस दौर की ये महंगी फिल्मों में से एक थी. फिल्म का बजट 22 करोड़ रुपये था. मेरे साथ ये पहली बार हुआ था, जब कोई प्रोड्यूसर को अपनी मर्जी की हीरोइन के लिए मजबूर कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी, जैसे-जैसे एक्टर्स बूढ़े होते जाते हैं, वो अपने से कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करना चाहते हैं, ताकि उनकी उम्र भी ज्यादा न लगे.’
बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म ‘तलाश: दी हंट बिगिन्स’ पहलाज निहलानी के प्रोडक्शन में बनी थी. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राखी, सुरेश ओबेरॉय, आशीष विद्यार्थी और शक्ति कपूर जैसे कलाकार नजर आए थे. साल 2012 में भी इसी नाम से फिल्म बनी थी, उसमें भी लीड हीरोइन करीना कपूर ही थीं.