मां-बेटी की हत्या के आरोपी मुकेश को पैसे की बहुत जरूरत थी। बताया जा रहा है कि उसे कई महीने पहले मुकेश की किडनी में पथरी हो गई थी। इस कारण वह बीमार रहता था। उसे पैसे की बहुत तंगी होने लगी थी। वह अपने दोस्तों से पैसे मांगता रहता था। वारदात वाले दिन भी उसने अपने कई दोस्तों से पैसे मांगे थे। उसे शादी करने के लिए पैसे की भी जरूरत थी।

2 of 9
कातिल मुकेश
– फोटो : अमर उजाला
हत्या करने के बाद 43 हजार रुपये और गहने ले गया था संग
पहले की तंगी से वह हमेशा परेशान रहता था। ऐसे समय में रुचिका ने उसे डांट कर उसकी बेइज्जती कर दी थी। ऐसे में उसके दिमाग में रुचिका की हत्या करने की बात आई। उसने सोचा कि रुचिका की हत्या करने कर वह अपनी बेइज्जती का बदला भी ले लेगा और वह घर से कुछ पैसे व गहने चुरा लेगा। रुचिका व कृष की हत्या करने के बाद वह घर से करीब 43 हजार रुपये व गहने ले गया था। 43 हजार रुपयों में एक पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डी थी और एक दस के नोटों की गड्डी थी।

3 of 9
मुकेश
– फोटो : अमर उजाला
मुकेश के कपड़े नहीं लगे पुलिस के हाथे
गहनों में कान की सोने की बाली, सोने का हार, मंगलसूत्र, अंगूठी व एक सोने की चूड़ी है। पुलिस ने आरोपी के बैग से गहने व नकदी बरामद कर ली है। हालांकि पुलिस आरोपी के मोबाइल व वारदात के समय पहने कपड़ों को बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। ऐसे में उसकी निशानदेही पर मोबाइल व कपड़े बरामद करने का प्रयास करेगी।

4 of 9
मृतक मां-बेटे और कातिल नौकर मुकेश
– फोटो : अमर उजाला
मुकेश ने बताई हत्याकांड की कहानी
आरोपी नौकर मुकेश ने जिस तरह से रुचिका की हत्या की उससे सुनकर पुलिसवालों के रोंगटे खड़े गए। आरोपी ने रुचिका की गर्दन को घूमा-घूमा कर चारों तरफ से काटा था। उसने बड़े वाले पेने चाकू से रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन में सिर्फ हड्डी बची थी जो कटी नहीं थी। गर्दन के चारों तरफ का मांस काट दिया था।

5 of 9
मृतक रुचिका
– फोटो : अमर उजाला
रुचिका का वॉयस मैसेज सुन मारने घर पहुंचा था मुकेश
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि रुचिका ने आरोपी मुकेश पासवान (24) को बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वॉयस मैसेज भेजा था। मोबाइल पर मुकेश को वॉयस मैसेज भेजकर रुचिका उधार दिए 45 हजार रुपये और मोबाइल मांगे थे। यही वॉयस मैसेज रुचिका की मौत का तत्कालीक कारण बन गया था। लाजपत नगर थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में किया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।