बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल की खड़िया परियोजना में कार्यरत कलिंगा कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KCCL) कंपनी के कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। यह कंपनी परियोजना क्षेत्र में ओबी (ओवरबर्डन) हटाने का कार्य कर रही है, जिसमें वॉल्वो चालक, सुपरवाइजर, हेल्पर सहित करीब 400–500 कर्मचारी कार्यरत हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीने बीत जाने के बावजूद अब तक उन्हें एक माह का भी वेतन नहीं मिला है। इस कारण घरेलू खर्च, बच्चों की फीस, और दैनिक जरूरतें पूरी करना मुश्किल होता जा रहा है। स्थिति से परेशान कर्मचारियों ने प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला।
बार-बार दस्तावेज पूर्ण कराने की बात कहकर कंपनी वेतन भुगतान टाल रही है। कर्मचारियों को अब तक आई कार्ड तक जारी नहीं किया गया, जिससे वे बिना पहचान-पत्र के खदान क्षेत्र में काम करने को मजबूर हैं। साथ ही, उन्हें जूता और अन्य सुरक्षा सामग्री भी अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ी है। कर्मचारी संगठनों और स्थानीय प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द समाधान सुनिश्चित करें, ताकि सैकड़ों परिवारों को राहत मिल सके।